Saturday, 20 April 2013

JEEVAN JYOTI COMMITTEE


जीवन ज्योति समिति का गठन
Sign out

             भारत, एक  लोकतंत्रात्मक गणराज्य है। जनता के कल्याण के लिए समय-समय पर उचित व्यवस्थाये एवं योजनायें भी उपलब्ध कराती रहती है लेकिन काम की अधिकता के कारण उनके कार्यों का कार्यवाहन भलीभांति नहीं हो पाता है l  फलस्वरूप उसका लाभ ग्रामीण जनता तक नहीं पहुँच पाता और वे उन योजनाओं से पूर्ण रूप से लाभवान्तित नहीं हो पाते है  इन्ही समस्याओं को देखते हुए ग्राम कोंड़तराई में जीवन ज्योति समिति का गठन २१ सितम्बर २०११ में किया गया l जो जीवन ज्योति समिति के नाम से सरकार द्वारा २३ नवम्बर २०१२ को पंजीकृत किया गया है l 

समिति के गठन का अभिप्राय ऐसी सभी सेवाओं और सुविधाओं से है जो ग्रामीण अर्थव्यवस्था की बुनियादी सहायता प्रणाली का निर्माण करती हैं। यह वही नींव है जिस पर गांव के दिन प्रतिदिन के आर्थिक क्रियाकलाप के कार्य निर्भर करते हैं। इसमें पर्यावरण के सुरक्षा, सड़क व्यवस्था से लेकर ग्रामीण विकास के उपाय भी शामिल हैं। ऐसी सभी उपयोगिताएं अपने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष संबंधों के जरिए ग्रामीण के विकास को सुसाध्य बनाने के लिए उचित माहौल मुहैया कराती हैं। समिति इस बारे में भी सुझाव सुनिश्चित करती है कि सरकार द्वारा प्रदत परियोजनाओं एवं आर्थिक सुविधाओं का वितरण प्रस्तावित योजना के अनुरूप ही हो रहा है या नहीं। वह इस बात की भी जांच करेगी कि ये सरकारी उपक्रम कुशलतापूर्वक चलाए जा रहे हैं ।

इस समिति का गठन निम्नलिखित उद्देश्यों से किया गया हैं:-

1.    प्राथमिक शिक्षा स्तर के सुधार के लिए उचित साधन उपलब्ध कराना, शैक्षिक सुविधाओं के बारे में जनता को जागरुक करना l
2.     लोगों को विभिन्न प्रकार के प्रमाणपत्रों के उपयोगिता के बारे अधिकाधिक जानकारी प्रदान करना जिससे लोगों की जीवन शैली का समुचित विकास हो और परेशानियों से बचें रह सकें l
3.    साफ-सफाई एवं पर्यावरण प्रदूषण ( वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण, ध्वनि प्रदुषण ) आदि प्रदूषणों को नियंत्रित कर प्रदूषण का स्तर घटाने में सहायक बनना एवं प्रदूषण नियंत्रण के बारे में लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों, विभिन्न योजनाओं, कार्यक्रमों, नीतियों, सेवाओं और सुविधाओं को जनता तक पहुँचाना l
4.    स्वस्थ नागरिक ही स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं। स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी मुहैया कराकर विभिन्न प्रकार के बिमारियों और उनके प्राथमिक चिकित्सा उपायों को जनता तक पहुँचाना l
5.    समाज में ब्याप्त कुरीतियों (दहेज प्रथा, कन्याभ्रुण हत्या, मरणोपरान्त भोज, बलिप्रथा, नशाखोरी ) आदि को मिटाने के साथ साथ सामाजिक संरचना के स्तर को ऊँचा उठाने में सहायक बनना l
6.    समाज के व्यावसायिक स्तर को ऊँचा उठाने के लिए लघु उद्योगों के बारे में जनता को उचित जानकारी मुहैया करना l
7.    तीव्र गति से फैलती हुई औद्योगिक क्षेत्रों का सञ्चालन में हो रही लापरवाही का समय समय पर निरक्षण कर जनता को जागरुक बनाना l
8.    सरकार के पास भेजे गए ऐसे आवेदनों की जांच-पड़ताल करना, और जैसा भी मामला हो, उसके बारे में रिपोर्ट तैयार करना l
9.    ऐसी नीतियों की पहल करना जो ग्रामीण व्यवस्था के साथ-साथ विश्व स्तरीय मूल संरचना का समयबद्ध सृजन सुनिश्चित कर सकें।




टिप्पणी:- “आपका जीवन अनमोल है और जीवन ज्योति समिति उसी जीवन के विकास के लिए कार्य करती है आपसे अनुरोध है की उस अनमोल जीवन का थोडा सा समय अगर इस कार्यक्रम में जुड़कर या सुझाव भेजकर करें तो समिति को एक नयी विचारधारा मिलेगी और साथ ही साथ आपके इस कार्य के लिए समिति सदा आभारी भी रहेगा l”




JEEVAN JYOTI COMMITTEE

India is a democratic republic. Provides Public welfare schemes and appropriate arrangements from time to time but due to excess work Mode of operation their actions cannot be undone. Consequently does not reach the rural population and the benefits of those plans may not have fully Advantage, given these problems village Kondtarai founding a Committee on September 21, 2011. This is registered the JEEVAN JYOTI COMMITTEE name on November 23, 2012 by the Governments.

Committee means all those services and facilities which constitute the basic support system of rural economy. It is the foundation of economic activity for the day to day operations of the village depend. Protection of the environment, ranging from road system includes rural development measures. All such utilities through its direct and indirect relationships to facilitate rural development provide the proper environment. The committee also makes sure about delivery of financial facilities provided by the government and proposed projects going as planned or not. It is also examines the state-owned enterprises that are run efficiently.

This committee has the following purposes: -

1.               Provide appropriate means for the improvement of primary education level, educational facilities about to educate the public.
2.               Provide the people more and more information of certificates varieties. Thereby proper develop the lifestyle and the hassles Avoid could live.
3.               Informed the cleaning and environmental pollution (air pollution, water pollution, noise pollution) etc. Be helpful in reducing pollution levels of pollution control with to make people aware about pollution control and Environmental protection efforts by the Government, various plans, programs, policies, services and facilities to reach the public.
4.               Healthy citizens can build a healthy nation. Providing information on various diseases and their health first aid measures to reach the public.
5.               Along with purging Prevailing prejudices (dowry, Embryotony, death feast, ritual sacrifice, drugs, etc.) and raise the level of social structure as well as to contribute in society.
6.               Raise the professional level of society to provide appropriate information of public in the small industry.  
7.               Operates fast expanding industrial sectors of negligence in getting checks from time to time to educate the public.
8.               Investigate to such applications are sent to Government and, as the case may be about reports.
9.               Initiating policies such as rural system - to ensure time-bound creation of world classes with infrastructure.




Note: - "Your life is precious and JEEVAN JYOTI COMMITTEE works for the development of this life, You are requested to involve the precious little time of the Life's to sending or suggestion in our program were by the committee will receive a new ideology and simultaneously there will be eternally grateful to you for this committee”.


No comments:

Post a Comment