Saturday, 1 June 2013

एक ख़त आपके नाम - नशामुक्ति अभियान

एक ख़त आपके नाम - नशामुक्ति अभियान
“नशाखोरी से दूर रहे यह आपको कैंसर जैसे बिमारियों से पीड़ित कर सकता है यह एक धीमा जहर है l जो आपके स्वास्थ्य के लिए खतरनाक होने के साथ-साथ ही आपके परिवार के खुशियों को भी निगल सकता है l”


मंदिर मस्जिद की दीवारें हो या सरकारी आफिसों का कोई कोना, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन हो या रेलगाड़ियों की खिड़कियाँ, चौराहे की खम्बे हो या हावड़ा का पुल हर तरफ गुटखा का जरदायुक्त थूक ही थूक दिखाई देता है l जिसे देखकर घिन्न आने लगती है जो स्थानों को दूषित करने के साथ ही साथ वातावरण को जहरीला बना रहा है l तम्बाकू युक्त गुटखा खाकर लोगों की शक्लें अजीब-अजीब सी होती जा रही है,  सभी तरफ गले का कैंसर, मुंह का कैंसर की रोगियों की संख्या दिन ब दिन  लगातार बढती जा रही है। हालात चिंता जनक है फिर भी जनता सब जानते हुए भी तम्बाकू युक्त गुटखा खाने से, खाकर थूकने से बाज नहीं आ रहे है l बड़ों के साथ-साथ बच्चे भी बड़ों को देखकर नशाखोरी करने लगे है और सरकार की माने तो सरकार ने गुटखा पाउच पर रोक लगाने का फैसला लिया है। और कई राज्यों पर तंबाकू वाले गुटखे के निर्माण, बिक्री और उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है। छत्तीसगढ़ में गुटखा एवं पान मसाला पर एक साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है। तंबाकू वाले गुटखे के निर्माण, बिक्री और उपयोग पर प्रतिबंध लगाने के लिए ओडिशा सरकार ने भी घोषणा कर दी है और  इस तरह से दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, राजस्थान, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, गुजरात, गोवा, उत्तराखंड और ओडिशा समेत कुल 17 राज्यों में तंबाकू उत्पाद पूरी तरह प्रतिबंधित हैं। इस तरह से देखा जाये तो लगभग हर राज्यों में तंबाखू युक्त गुटखा पाउच पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। लेकिन यह प्रतिबन्ध सिर्फ कागजो तक ही सिमट कर रह गया है एक आलेख में मैंने पढ़ा है भारत में सालाना लगभग 9 लाख मौतें नशाखोरी से होती हैं। वहीं विश्व स्तरीय दृष्टिकोण से देखे तो नशाखोरी में भारत का दूसरा स्थान है। इस तरह से तो प्रतिबंध का असर कहीं दिखाई नहीं दे रहा है। अगर प्रतिबंधित राज्यों के क्षेत्रों का दौरा किया जाये तो ऐसा कोई क्षेत्र नहीं मिलेगा जहां तंबाकू वाले गुटखे न बिक रहे हो। पहले पान ठेले, चाय ठेले पर गुटखे मिलते थे पर अब तो दुकानों के साथ-साथ गुटखे का चलता फिरता ठेला भी देखने को मिल जाता है और अब तो खास बात यह नजर आती है कि जहां गुटखा एक रुपए का बिकता था, वह दो से तीन रुपए, तो कहीं-कहीं चार रुपए का बिकता दिखायी देता है। जिससे दुकान वालो की चांदी हो गई है ये दुकान वाले, ठेले वाले कब, कहाँ और किस थोक दुकान से गुटखा पाउच की व्यवस्था कर लेते हैं किसी को पता भी नहीं चलता हैं । मजेदार बात तो यह है कि इन ठेलो पर गुटखा बेचने से रोकने के लिए जिन कर्मचारियों (पुलिस) को नियुक्त किया गया है वे भी ठेलो पर गुटखा खाते नजर आ जाते है l तो फिर प्रतिबन्ध कौन लगायेगा यह प्रश्न धरा का धरा रह गया है l  सरकार लोगों को नशामुक्त बनाने के लिए विज्ञापन के प्रचार-प्रसार में लाखों रुपए खर्च कर तो रही है। पर प्रतिबन्ध को सख्ती से लागु करने के लिए कोई सख्त कानून नहीं बना रही है । एक आलेख में मैंने पढ़ा है एक आंकलन से प्रदेशों में गुटखा का कुल व्यापार लगभग दो हजार करोड़ रूपये से ज्यादा का होता है, जिसमें केन्द्र और राज्य सरकार को करों के रूप में 500 करोड़ रुपए मिलते हैं। अगर तंबाखू युक्त गुटखा पाउच पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया जाये तो सरकार को 500 करोड़ रुपए का नुकसान होगा।
    

·        तो क्या तंबाकू वाले गुटखे के निर्माण, बिक्री और उपयोग पर प्रतिबंध लगाना सरकार का दिखावा मात्र है?

·        क्या यह जनता को गुमराह करने कि कोई नई तरकीब है?

·        क्या प्रतिबन्ध को सख्ती से लागु करने के लिए सरकार कोई सख्त कानून नहीं बना सकती है?

·        क्या एक साल दो साल कि अपेक्षा सरकार तंबाकू वाले गुटखे के निर्माण, बिक्री और उपयोग पर पूरी तरह से प्रतिबंध नहीं लगा सकती है?

·        क्या कुछ राज्यों की अपेक्षा प्रतिबन्ध को सारे राज्यों में लागु कर इसे राष्ट्रिय नशामुक्ति अभियान नहीं बना सकती है?

·        क्या हमारा राष्ट्र नशामुक्त नहीं हो सकता है?

·        लोगों को नशाखोरी से कैसे बचाया जा सकता है?

·        क्या नशाखोरी से बचने का कोई सस्ता और सरल उपाय नहीं है?
ऐसे ही न जाने कितने सवालों के जबाब तलाशने की कोशिश में…



उपाय:-
एक अनुसन्धान से पता चला है की नशाखोरी से बचना अपनी ही दृढ़ इच्छा शक्ति पर निर्भर करता है l इच्छा शक्ति को बढ़ाने के लिए सुबह-सुबह नियमित रूप से कम से कम १० से १५ मिनट ध्यान (Meditation) के लिए समय अवश्य निकालें l और नशाखोरी से दूर रहने की कोशिश करें तब कुछ ही दिनों में आप पायेंगें कि नशे कि लत आप से दूर होते जा रहे है और आप नशामुक्त हो रहें है l 


आवाहन:-
आओ हम सब एक जुट होकर नशाखोरी को दूर करने के लिए सबको जागरुक करें और समाज को देश को नशामुक्त कर स्वस्थ समाज के नव निर्माण में सहायक बनें l


नोट: -  
समिति नशाखोरी से बचने के लिए सुझाव आमंत्रित करती है यदि आपके पास कोई सुझाव या समाधान है तो हमें अवश्य लिखें l हमें आपके खतो का इंतजार रहेगा.........

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:-
जीवन ज्योति समिति
ग्राम / पोस्ट – कोंडतराई, व्हाया – भुपदेवपुर, जिला - रायगढ़ (छ. ग.) 496661
ई-मेल – jiwanjyotisamiti@gmail.com


इसे भी देखे:-

No comments:

Post a Comment